पीलीभीत: संकुल शिक्षक की मासिक बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय धुन्धरी मे किया गया। जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी,समस्त एआरपी, शिक्षक संकुल व करगैना न्याय पंचायत के शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी के द्वारा मिशन प्रेरणा पर विस्तृत चर्चा की गयी।शिक्षक संकुल व प्राथमिक विद्यालय लदपुरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिषेक शुक्ला द्वारा आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका पर चर्चा की गयी। इसी के साथ उन्होने इस कार्यशाला मे अपने अन्य विचारों के साथ टीएलएम का भी प्रदर्शन किया।खेल विधि व शून्य निवेश पर आधारित यह टीएलएम कक्षा एक के बच्चों को गिनती ज्ञान मे अति सहायक सिद्ध होता है। इसी के साथ अन्य बड़ी कक्षाओं मे विज्ञान शिक्षण मे भी अत्यंत उपयोगी है। यह टीएलएम साँप- सीढ़ी के खेल पर आधारित है। जिसमें विटामिन के स्रोत,उससे होने वाली बिमारियों व अन्य सम्बंधित जानकारी बच्चों को खेल के माध्यम से आसानी से प्राप्त हो जाती है। यदि बच्चा ऐसे अंक पर पहुँचता है जहाँ विटामिन के स्त्रोत लिखे हुये है तो बच्चे को सीढ़ी मिल जाती है जहाँ के अंक पर पहुँचने पर वह देखकर जान जाता है कि किस विटामिन की पूर्ति हो गयी।इसी तरह यदि खेल मे गोटी साँप के मुँह पर पहुँच जाता है तो वहाँ पर वह देखता है कि किस विटामिन की कमी हो गयी है और नीचे साँप की पूँछ वाले अंक पर आकर देखता है कि वहाँ विटामिन की कमी से होने वाले रोग लिखे हुये है।इस तरह बच्चों को खेल शिक्षण विधि से गिनती व विटामिन की प्राप्ति के स्रोत व उसकी कमी से होने वाले रोगों की जानकारी आसानी से हो जाती है।यह टीएलएम सभी को खूब पसंद आया। शिक्षक अभिषेक कुमार शुक्ला के नवाचारी दृष्टिकोण व टीएलएम की प्रशंसा खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरिया श्री मदनलाल वर्मा, एआरपी प्रवीण शुक्ला, खेमपाल सिंह, दिलीप जी व वीरपाल जी और समस्त शिक्षकों द्वारा की गयी।