आँवला – रामनगर की संविलियन विद्यालय बारी खेड़ा में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत आज कक्षा आठ की छात्रा बीरबाला को 1 दिन का प्रधान अध्यापक लिखित रूप में नियुक्त किया गया वीरबाला ने सर्वप्रथम मां सरस्वती का तिलक कर विद्यालय का कार्यभार संभाला। इंचार्ज प्रधानाध्यापक पवन कुमार द्वारा अपनी कुर्सी प्रदान की गई और बीरबाला को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया इसके उपरांत उन्होंने e-pathshala मिशन प्रेरणा मिशन शक्ति इत्यादि के बारे में जानकारी ली विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों और अभिवाकों के साथ बैठक की बीरबाला ने सभी बच्चों को ड्रेस स्वेटर जूते मोजे वितरण की जानकारी ली तथा अभिभावकों से ई पाठशाला दिए जाने गृहकार्य बाल अधिकार मिशन शक्ति के विषय में सभी अभिभावकों को बताया और अभिभावकों से उनके बच्चों को शिक्षा से जोड़ने पर बल दिया। विद्यालय में शिक्षिका कल्पना द्वारा मिशन शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए लड़कियों में जागरूकता लाने के लिए विभिन्न प्रकार के टी एल एम एवं गतिविधियां कराई जा रही है जिससे कि बालिका शिक्षा जागरूकता अभियान को बल मिले। ए0आर0पी0नीलोफर यासमीन महोदय द्वारा अभिवाकों और विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों को बाल अधिकार मिशन प्रेरणा के प्रति जागरूक किया गया। अभिभावकों ने कार्यक्रम जमकर प्रशंसा की गई एवं उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम विद्यालय में कराए जाते रहे कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक पवन कुमार दिवाकर सहायक अध्यापक खजान सिंह देवऋषि वर्मा रामनरेश मीनू एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का सहयोग रहा।।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा