पीलीभीत : पूरनपुर फल विक्रेताओं को योजनाओं का लाभ मिलने में हो रही परेशानियां व नगर पालिका जल दोहन वाले स्थानों की बनाई गई सूची इस विषय में नगर पालिका बोर्ड बैठक में हुई चर्चा।

पीलीभीत :पूरनपुर नगर पालिका बोर्ड की बैठक में फल विक्रेताओं को योजनाओं के लाभ मिलने में हो रही परेशानियों के बारे में चर्चा की गई .बैंक कर्मियों की लापरवाही के चलते योजना परवान नहीं चढ़ पा रही है. इसके अलावा नगर को साफ सफाई रखने को लेकर हर वार्ड में बैठक करने की भी रणनीति तैयार की गई है. जल संरक्षण को लेकर नपा जल दोहन करने वालों की लिस्ट बनाई बनाई गई .शनिवार को नगर पालिका की बैठक चेयरमैन प्रदीप कुमार ललन की अध्यक्षता में शुरू हुई स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर में साफ सफाई रखने के लिए को लेकर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. इससे नगर पालिका फोन नंबर वन रैकिंग मिल सके. चेयरमैन ने घरों में कूड़ा उठाने को लेकर घरों में सूखा गीला पूरा करने के लिए रखने की रणनीति तैयार की है. इसके अलावा घर की जूठन गीले कूड़े को गमलों में डालकर खाद 1 लड़कों के लोकगीत के रूप में उपयोग करने के बारे में भी जानकारी दी गई. नगर के प्रत्येक वार्ड के सभासद अपने मोहल्ले के लोगों को इसके प्रति जागरूक करेंगे.

रिपोर्ट :रामनिवास कुशवाह पीलीभीत