पीलीभीत: पूरनपुर दहेज मांगने पर सात लोगों पर मुकदमा दर्ज



पीलीभीत: पूरनपुर ससुरालियों ने मायके से दहेज ना लाने पर महिला को पीट कर घर से निकाल दिया. दहेज की मांग पूरी ना होने पर की तलाक की धमकी दी. फेसबुक पर महिला के पिता के लिए अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया. पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर दी है. घुघचाई चौकी क्षेत्र के गांव ज्ञानपुर महोलिया निवासी अंजूम का निकाह 26 जून 2019 को कबीरपुर कासगंज निवासी मोहम्मद हारून के साथ हुआ था. महिला ने पुलिस को बताया कि पिता ने शादी मैं 1200000 रुपए खर्च किए थे. आरोप है कि मायके से मिले दहेज से ससुराल के लोग खुश नहीं हुए. कुछ दिन बाद ही उसे ₹700000 नगद और एक कार की मांग की जाने लगी. मांग पूरी ना होने पर भूखा प्यासा रखा जाने लगा. जानकारी उसने अपने मायके वालों को दी आरोप है कि पति गर्भ अवस्था में उसे मायके छोड़ आया था. 29 जुलाई 2020 को ससुरालियों ने मायके आकर उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की ,जिसका मुकदमा भी दर्ज कराया गया, 28 अगस्त 2020 को एक पुत्र को जन्म दिया, जानकारी ससुराल के लोगों को दी गई लेकिन वह लोग कार्यक्रम में नहीं आए, 31 दिसंबर को पति हारुन ने कुछ लोगों के साथ मायके आकर मारपीट की.


रिपोर्ट :रामनिवास कुशवाहा