बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे ने बनाए कोविड टीकाकरण केंद्र

बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल चिकित्सालय, इज्जतनगर में कोविड वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया है। जिसमें प्रथम चरण में 125 चिकित्साकर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री अजय वार्ष्णेय 29 जनवरी, 2021 को प्रातः टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। टीकाकरण कार्यक्रम प्रातः 9.00 से सायं 5.00 बजे तक होगा।

अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. बी.एन. चैधरी ने बताया कि इसके लिए टीम को पूरी तरह प्रशिक्षित किया जा चुका है और सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। डा. चैधरी ने बताया कि आज सभी चिकित्साकर्मियों को वैक्सीन के बारे में बताया जा चुका है। उन्होंने वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित एवं असरदार है और अब तक कई लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है तथा कहीं से भी कोई गंभीर साईड इफेक्ट होने की खबर नहीं आई है। उन्होंने अफवाहों से बच के रहने की सलाह दी है।