खेतासराय(जौनपुर): सूबे के शहरी नियोजन एवं आवास विकास राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव अमरेथुआ गांव में चुनावी मूड़ में दिखे।सपा बसपा को जाति,धर्म और सम्प्रदाय के आधार पर सत्ता की राजनीति करने वाली पार्टी बताते हुए जमकर निशाना साधा।अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए योजनाओं की बखान किया।कड़ाके की ठण्ड में भी राज्यमंत्री का उद्बोधन सुनने के लिए लोग जमे रहे।
उक्त गांव में 24 लाख के लागत से बने अंत्योष्टि स्थल के लोकार्पण के बाद श्री यादव ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरी सरकार के मंत्री और सांसद गुंडों को संरक्षण नही देती है,उनकी अवैध संपत्तियां ताश के पत्तो की तरह ढेर हो गई है।मुख़्तार अंसारी और अतीक अहमद को पता चल गया है,गुंडई का हश्र क्या होता है।भारतीय जनता पार्टी एक वैचारिक पार्टी है,जाति धर्म पूछकर कार्य नही करती है,अभी यहाँ तो अंत्योष्टि स्थल बनवाया गया है,आगे इस गांव में पुल भी बनवाएंगे जिसकी लागत एक करोड़ से अधिक लागत आएगी।विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि वे लोग सत्ता में रहते हुए भी क्षेत्र में कोई कार्य नही किया है,जाति मज़हब के नाम पर वोट की राजनीति की है।
इस से पूर्व पत्रकारो के सवालों का जवाब देते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार मुलभूति समस्याओं को निजात दिलाने के लिए कटिबद्ध है,अमरेथुआ,मुस्तफ़ाबद,जैगहा,अब्बोपुर,पोरई कला और गोरारी गांव में अंत्योष्टि स्थल बनवाया गया है।वैष्णो नदी पर 1 करोड़ 23 लागत से कार्य प्रारंभ है।जब पत्रकारों ने उनसे खेतासराय में फाटक घण्टो बन्द होने के बाबत सवाल दागा तो वे सीधे उत्तर न देकर कहा कि हमारी सरकार कोरोना वैक्सीन पर विजय पा गयी है,उस प्रकरण को जल्द संज्ञान में लाया जाएगा।
अध्यक्षता पूर्व मण्डल अध्यक्ष बलिराम राजभर जबकि संचालन मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह ने किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से एसडीएम शाहगंज रजेश कुमार वर्मा,एडीओ पंचायत रामकृष्ण यादव,हरि श्याम वर्मा, धर्मेंद्र मिश्र, रामसूरत बिन्द, राधेश्याम गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।