पीलीभीत: पुलिस लाइन में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ हुआ 72 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन।

पीलीभीत: आज दिनांक 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन पीलीभीत में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पीलीभीत श्री पुलकित खरे महोदय द्वारा ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया गया। इसके बाद परेड की सलामी ली गई। परेड कमांडर क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन श्री अनुज कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टुकड़ियों ने सलामी दी। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पीलीभीत श्री पुलकित खरे महोदय द्वारा समस्त पुलिसकर्मियों को देश की आजादी और एकता की रक्षा करने व उसे मजबूत बनाने में योगदान करने के लिए शपथ दिलायी गई। इसके साथ ही जनहित में अच्छा कार्य करने वाले व अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहने वाले पुलिसकर्मियों को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पीलीभीत द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पेशी कार्यालय पुलिस अधीक्षक में तैनात मुख्य आरक्षी श्री विजय शर्मा एवं बेनहर स्कूल पीलीभीत की अध्यापिका श्रीमती संगीता दुग्गल कार्यक्रम के उद्धोषक की भूमिका में रहे। इसके उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जनपद के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया दी गई। अंत में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक श्री जयप्रकाश महोदय ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने वाले जनपद के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री नीलकंठ सहाय, सीजेएम पीलीभीत श्रीमती चिर कुमारितवा, माननीय विधायक बरखेड़ा श्री किशन लाल राजपूत, मुख्य विकास अधिकारी पीलीभीत श्रीनिवास मिश्र, अपर जिलाधिकारी पीलीभीत श्री अतुल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत डॉ श्री पवित्र मोहन त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट श्री अरुण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर श्री अविनाश चंद्र मौर्य, बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री संजीव प्रताप सिंह, बीएसपी जिलाध्यक्ष श्री चंद्रशेखर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री हरप्रीत सिंह चब्बा, विहिप जिलाध्यक्ष श्री अम्बरीष मिश्रा, आर एस एस जिलाध्यक्ष श्री वेद प्रकाश शुक्ला एवं जिले के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट :रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत