पीलीभीत: जिलाधिकारी द्वारा सभी को दिलाई राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ।

पीलीभीत : ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2021 के शुभ अवसर पर जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत ड्रमण्ड राजकीय इण्टर काॅलेज में कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों व ड्रमण्ड राजकीय इण्टर काॅलेज, पीलीभीत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर उपस्थित छात्र/छात्राआ, नागरिकों व शिक्षको को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। इस मतदाता जागरूकता अभियान में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र/छात्राओं द्वारा एक मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नये मतदाता बने सुश्री इरम, सजीव, विमलेश देवी को वोटर कार्ड वितरित करते हुये मतदान के महत्व व मतदाता कार्ड में सम्बन्ध में जागरूक किया गया। इसके साथ हीसाथ सभी छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुये कहा कि आप लोग भविष्य के मतदाता हैं और आप अपने माता-पिता, सगे सम्बन्धी व पड़ोसियों को मतदान व वोट का महत्व बतायेगें। हससब अपने वोट के माध्यम से अच्छे प्रतिनिधियों का चयन कर अपना विकास करने के साथ साथ समाज व देश का विकास कर सकेगें । आयोजित कार्यक्रम बूथ लेवल पर अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ आकाक्षा त्यागी, कमलेश लता, आकाश गंगवार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता विषय पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रामलुभाई साहनी विद्यालय की छात्रा साक्षी शर्मा, पोस्टर प्रतियोगित में प्रथम स्थान इस विद्यालय की कु0 रजनी, स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शालिनी, रंगोली प्रतियोगित में वीरगंना अवन्तीबाई की टीम तथा नाटक प्रतियोगिता में सेंट एलायसिस की टीम को पुरस्कृत किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी श्री अतुल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत