पीलीभीत :भूगर्भ जल दोहन करने वाले उद्योगों व नलकूपों का चिन्हाकंन कर पोर्टल पर कराया जाये पंजीकरण-जिलाधिकारी।

पीलीभीत :जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला भूगर्भ एवं जल प्रबन्धन परिषद की समीक्षा बैठक गांधी सभागार पीलीभीत में सम्पन्न हुई। आयोजित में जिलाधिकारी द्वारा सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई को निर्देशित किया गया कि जनपद की प्रत्येक नगर पालिका/नगर पंचायतों में भूगर्भ एवं जल प्रबन्धन हेतु समितियों का गठन किया जाये। समितियों के माध्यम से भूगर्भ जल प्रबन्धन हेतु अपने अपने क्षेत्र में समितियों के माध्यम सर्वेक्षण कार्य प्रारम्भ कराया जाये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई को निर्देशित किया गया कि भूगर्भ एवं जल प्रबन्धन हेतु जो पोर्टल लांच किया गया। जिसके अन्तर्गत जल दोहन करने वाले उद्योगों व नलकूपों पंजीकरण अनिवार्य रूप से पोर्टल पर कराया जाये तथा पोर्टल पर आई शिकायतों का नियमानुसार ससमय निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाये। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कार्यदायी संस्थाओं बैठक कर नये बनाये जा रहे सरकारी भवनों में रैन हार्वेस्टिंग की सुविधा अनिवार्य से उपलब्ध कराई जाये जिससे भूगर्भ जल स्तर को बढ़ाया जा सके। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई को निर्देशित किया गया कि प्रथम चरण के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय, विकास भवन, नगर पालिकाओं/नगर पंचायतों, समस्त तहसीलों व विकासखण्ड एवं सरकारी विद्यालयों में रैन हार्वेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाये तथा स्थापित कार्यालयों की सूची उपलब्ध कराई। इसके साथ ही साथ निर्देशित किया गया कि जिन क्षेत्र नहरों का पानी उपलब्ध है उन क्षेत्रों में नलकूपों से अधिक नहरों का पानी उपयोग करने पर बढ़ावा दिया जाये। जिससे भूगर्भ जल स्तर में कमी न आने पाऐ और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाये कि पानी का उचित प्रबन्धन कर भूगर्भ जल स्तर को बढ़ाया जा सके।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत