पीलीभीत: एक दिन एक तालाब अभियान के तहत हटाया जाएगा अतिक्रमण-जिलाधिकारी।

पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा जनपद में तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराने के दृष्टिगत एक दिन एक तालाब नामक अभियान का संचालन कल से किया जाएगा। आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए एक दिन-एक अभियान के तहत तालाब के सौन्र्दीयकरण किये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा की गई। आयोजित में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद तालाबो को कब्जा मुक्त कराने हेतु विशेष योजना की जाये। जनपद के तालाबों का चिन्हांकन करते कब्जा मुक्त कराया जाये। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि यह अभियान हफ्ते में दो दिन बुधवार और शनिवार को चलाया जाये। इसके साथ ही साथ तालाबों पर अवैध कब्जेदारें के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाये। जनपद के तालाबों को वास्तविक रूप देने हेतु उनका सौन्र्दीयकरण किया जाये। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अपने अपने क्षेत्र के उप जिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारी व पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में पहुंचकर चिन्हित तालाबों को कब्जा मुक्त कराया किया जाये तथा तालाब के चारों ओर तार फेसिंग कराते हुए मनरेगा के माध्यम से तालाब में सीढ़िया बनाई जाये। जिससे की तालाबों को उनका वास्तविक स्वरूप प्रदान किया जा सके। उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा तालाब का सीना सीमांकन तत्काल करा लिया जाए पहले चरण में चयनित 1230 तालाबों का कब्जा मुक्त कराने का कार्य किया जाएगा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम नहीं होगी।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्र, परियोजना निदेशक, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत