पीलीभीत : आवासों की पहली किस्त पाते ही लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिले।

पीलीभीत : एनआईसी पीलीभीत में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भारत सरकार द्वारा,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पात्र परिवारों के खाते में आवास हेतु ऑनलाइन धनराशि हस्तांतरण की गई । कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों ने माननीय प्रधानमंत्री जी के संवाद को सुना गया। इस अवसर पर जिला अधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा उपस्थित लाभार्थियों को शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने ने कहा केंद्र सरकार ,राज्य सरकार द्वारा संचालित जो भी योजना होगी पात्रता के आधार पर हर अंतिम व्यक्ति तक योजना पहुंचाई जाएगी जिससे कि पात्र व्यक्ति संबंधित योजना से लाभान्वित हो सके और अपना जीवन सुख में व्यतीत कर सकें । आज जनपद के 8931 पात्रो का प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चयनित किया गया जिन को आज प्रथम किस्त 40000 के रूप में इनके खाते में हस्तांतरित की गई प्रथम के उपयोग के पश्चात दूसरी किस्त में लाभार्थियों को ₹70000 तथा तृतीय किस्त में ₹10000 हस्तांतरित किए जाएंगे इस तरीके से पात्र लाभार्थी को 2 कमरों का आवास ,एक शौचालय एक किचन बनकर तैयार होगा जिसमें पात्र व्यक्ति अपना जीवन यापन करेंगे इस योजना से पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे ,पंचायत विभाग द्वारा शौचालय बनाया जाएगा तथा किचन में खाना बनाने के लिए इन्हें उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन भी दिए जाएंगे तथा घरों के आगे वृक्षारोपण भी कराए जाने का कार्य किया जाएगा इन पात्र लाभार्थियों को सरकार की हर जरूरतमंद योजना से सीधा -सीधा जोड़ा जाएगा।
इस अवसर पर माननीय सांसद प्रतिनिधि श्री दीपक मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्र,परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार ,खंड विकास अधिकारी सहित आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत