जौनपुर- उत्तर प्रदेश – शाहगंज थाना कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या मार्ग स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से एक करोड़ 34 लाख के प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किए गए ।एस टी एफ वाराणसी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर फैंसेडील नामक प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ ट्रांसपोर्ट एजेंसी के मालिक राजकुमार निवासी भादी मोहल्ला के पुत्र चंदन गुप्ता समेत छह लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक रविवार की रात चावल लदे ट्रक की बोरियों के बीच इन दवाओं को लादा जा रहा था और चोरी छुपे बाहर भेजने की तैयारी थी ।दोनों ट्रकों और गोदाम में मिलाकर कुल 60971 फाइल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुई। जिस गोदाम में ट्रांसपोर्ट चलता था वह कुंज बिहारी यादव का है जिसमें ऊपर कुछ और किराएदार भी रहते हैं ।उनके मुताबिक यहां यह कार्य लगभग 8 महीने से हो रहा है। रोजाना लगभग 3 से 4 ट्रकों पर दवा की लोडिंग होती थी लेकिन ट्रांसपोर्ट के नाम पर किसी को शक नहीं होता था ।पकड़े गए लोगों में चंदन गुप्ता ,जितेंद्र प्रजापति, बृजेश सिंह ,जय सिंह ,जाहिद और अली खान है । एसटीएफ ने बताया कि सटीक मुखबिरी के बाद 2 दिन तक निगरानी हुई तब जाकर सफलता हाथ लगी।