पीलीभीत: अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पीलीभीत पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 07 अभियुक्तों से 140 लीटर अवैध कच्ची शराब व उपकरण, धारा 4/25 आर्मस ACT के अंतर्गत 01 अभियुक्त से 01 अवैध असलाह, धारा 380/411 ipc के अंतर्गत 01 अभियुक्त से 66700 रुपये की बरामदगी सहित कुल 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
थाना पूरनपुर
1-अभियुक्त का नाम- गुलफाम पुत्र मो0 मियां निवासी वार्ड नं0-9 मो0 रजागंज थाना पूरनपुर
बरामदगी- 01 अवैध चाकू
संबंधित मु0अ0सं0- 42/21 धारा- 4/25 आर्मस एक्ट
थाना न्यूरिया
अभियुक्त का नाम- निशान सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी ऐंठपुर निवाड थाना न्यूरिया
कुल बरामदगी-66700 रुपये
संबंधित मु0अ0सं0- 28/21 धारा- 380/411 भादवि
थाना बिलसंडा
1-अभियुक्त का नाम- गोपाल पुत्र सुम्मेर लाल निवासी नवदिया थाना बिलसंडा
बरामदगी- 20 लीटर अवैध कच्ची शराब
संबंधित मु0अ0सं0- 22/21 धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम
2-अभियुक्त का नाम- 1.बलबिंदर सिंह पुत्र जोगा सिंह, 2.दिलबाग सिंह पुत्र तोता सिंह, 3.लक्खा सिंह पुत्र निशान सिंह निवासीगण कलक्टरगंज थाना बिलसंडा
बरामदगी- 70 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब भट्टी
संबंधित मु0अ0सं0- 23/21 धारा- 60(2) आबकारी अधिनियम
3-अभियुक्त का नाम- 1.हरप्रीत, 2.हैप्पी, 3.विक्रम पुत्रगण शेर सिंह निवासीगण सिम्बुआ थाना बिलसंडा
बरामदगी- 50 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब भट्टी
संबंधित मु0अ0सं0- 21/21 धारा- 60(2) आबकारी अधिनियम
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट: रामनिवास कुशवाहा