पीलीभीत: अधिकारियों द्वारा संबंधित विकास खंडों में खंड विकास अधिकारियों की उपस्थिति में कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम मिशन के अंतर्गत किसान मेला गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

पीलीभीत मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन कृषि अनुभाग-3, लखनऊ के शासनादेश सं0-2046/12.03.2020, दिनांक 30.12.2020 के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी महोदय, पीलीभीत के कार्यालय पत्रांक सं0-848/कृषि/किसान कल्याण मिशन/2020-21, दिनांक 02.01.2021 के द्वारा विधानसभावार किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम में विधानसभा पूरनपुर के अन्तर्गत विकासखण्ड पूरनपुर हेतु पर्यवेक्षीय अधिकारी उप कृषि निदेषक, पीलीभीत तथा विधानसभा पीलीभीत के अन्तर्गत विकासखण्ड अमरिया हेतु पर्यवेक्षीय अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी, पीलीभीत एवं विधानसभा बरखेड़ा के अन्तर्गत विकासखण्ड मरौरी हेतु पर्यवेक्षीय अधिकारी सहायक निदेशक(मत्स्य), पीलीभीत तथा विधानसभा बीसलपुर के अन्तर्गत विकासखण्ड बीसलपुर हेतु पर्यवेक्षीय अधिकारी भूमि संरक्षण अधिकारी, पीलीभीत को नामित किया गया है, जिसके क्रम में नामित समस्त अधिकारियों द्वारा संबंधित विकासखण्डों में खण्ड विकास अधिकारियों की उपस्थिति में कोविड-19 प्रोटोकाॅल के अनुसार ’’किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम मिषन’’ के अन्तर्गत किसान मेला, गोष्ठी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसके कार्यक्रम की बैठक दिनांक 05.01.2020 को करते हुए श्री गणेश प्रसाद दुबे, उप कृषि निदेषक, शोध, बरेली मण्डल बरेली, जनपद के नोडल अधिकारी के द्वारा दिनांक 06.01.2020 को अनुवश्रण किया गया।

कार्यक्रम का कार्यवृत्त निम्न है-
विधानसभा पूरनपुर के अन्तर्गत विकासखण्ड पूरनपुर में मा0 विधायक जी, पूरनपुर श्री बाबूराम पासवान, उप कृषि निदेषक, जिला गन्ना अधिकारी, प्रतिनिधि, बीज प्रमाणीकरण, वरिष्ठ वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र डाॅ0 एस0एस0 ढाका, शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, पूरनपुर, खण्ड विकास अधिकारी, पूरनपुर, एफ0पी0ओ0 तथा समस्त क्षेत्रीय कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

विधानसभा पीलीभीत के अन्तर्गत विकासखण्ड अमरिया में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त, मनरेगा, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी(सहकारिता), ब्लाॅक प्रमुख श्री श्याम सिंह, अमरिया, खण्ड विकास अधिकारी, अमरिया, सहायक विकास अधिकारी(कृषि), एफ0पी0ओ0 तथा समस्त क्षेत्रीय कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

विधानसभा बरखेड़ा के अन्तर्गत विकासखण्ड मरौरी में मा0 विधायक जी, बरखेड़ा श्री किशनलाल राजपूत, सहायक निदेशक (मत्स्य), जिला कृषि अधिकारी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, उप निदेश, बीज प्रमाणीकरण, सहायक निबन्धक, सहकारिता, खण्ड विकास अधिकारी, मरौरी, सहायक विकास अधिकारी(कृषि), एफ0पी0ओ0 तथा समस्त क्षेत्रीय कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

विधानसभा बीसलपुर के अन्तर्गत विकासखण्ड बीसलपुर में मा0 विधायक जी, बीसलपुर श्री रामसरन वर्मा, श्री विवेक वर्मा पुत्र मा0 विधायक जी, बीसलपुर, भूमि संरक्षण अधिकारी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, प्रतिनिधि जिला उद्यान विभाग, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सहायक विकास अधिकारी(कृषि), खण्ड विकास अधिकारी, बीसलपुर, एफ0पी0ओ0 तथा समस्त क्षेत्रीय कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

उक्त कृषि मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में समस्त नामित अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त सदस्यों का स्वागत करते हुए मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन कृषि अनुभाग-3, लखनऊ के शासनादेश सं0-2046/12.03.2020, दिनांक 30.12.2020 के क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा लिये गए संकल्प में किसानों की वर्तमान आय दोगुना करने के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही समस्त नामित अधिकारियों द्वारा किसान कल्याण से सम्बन्धित विभागीय योजनाओं के बारे में जागरुक करते हुए उक्त कृषकों के कल्याण से जु़ड़े सभी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। कृषि मेला में कृषि विभाग के साथ-साथ उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, सहकारिता, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई, नेडा, विद्युत, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, वन बाल विकास एवं पुष्टाहार आदि विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल लगाए गए एवं जैविक खेती करने वाले कृषकों के कृषि उत्पाद के विपणन के लिए भी अलग से स्टाॅल/बिक्री केन्द्र लगाए गए तथा साथ ही कृषि एवं संबंधित विभागों द्वारा संबंधित फसलों के उन्नत उत्पादन जैसे धान, गेहूं, मशरूम, मुर्गी पालन, गन्ना इत्यादि के लिए विकासखण्डवार 10-10 प्रगतिशील कृषकों को प्रशस्ति/प्रमाण पत्र वितरित किये गए एवं साथ ही

नये कृषि उत्पाद संगठन(एफ0पी0ओ0) के पदाधिकारियों को भी प्रमाण पत्र वितरित किये गए। इसके अतिरिक्त पराली प्रबंधन के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अन्तर्गत विकासखण्ड मरौरी में 336 कृषकों, विकासखण्ड अमरिया में 280 कृषकों, विकासखण्ड बीसलपुर में 363 कृषकों तथा विकासखण्ड पूरनपुर में 300 कृषकों, इस प्रकार जनपद में कुल 1279 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

रिपोर्ट फूल चंद राठौर पीलीभीत