पीलीभीत: जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय के दो पटलों का किया गया औचक निरीक्षण।

पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा आज कलेक्ट्रेट कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सामान्य लिपिक व मुख्य सहायक राजस्व अनुभाग के पटलों से संबंधित पत्रावलियों की जांच की गई। सीआरए के कार्यों का निरीक्षण के दौरान गार्ड पत्रावली, रिट, आरसी, आपदा भुगतान, देय रजिस्टर, विविध देय सहित प्रमुख पत्रावलियों की जांच के दौरान गार्ड पत्रावली बनी पाई गई, परन्तु अपडेट न होने के कारण तत्काल अपडेट करने के निर्देश दिये गये अन्य रजिस्टर न बने होने के कारण असंतोष व्यक्त करते हुये कड़े निर्देश देते हुये कहा कि समस्त रजिस्टर 15 दिन के अन्दर तैयार कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये, तब तक सम्बन्धित मुख्य राजस्व लेखाकार व 3 सहायक राजस्व लेखाकार का वेतन न आहरित किया जाये। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुये कहा कि पत्रावलियों के साथ साथ उनसे सम्बन्धित प्रत्येक रजिस्टर तैयार किया जाये तथा नियमित अपडेट करना सुनिश्चित किया। अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि कोई पत्रावली, दाखिला/चरित्र लम्बित न रहें समय से निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाये। सामान्य लिपिक के पटल से सम्बन्धित कार्यों के निरीक्षण के दौरान गार्ड पत्रावली व्यवस्थित पाई गई। इसके साथ ही साथ अवकाश पत्रावली कर्मचारियों की बैठक व्यक्तिगत पत्रावली सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया गया इस दौरान जो पत्रावली अपडेट नहीं थी तत्काल अपडेट करने के निर्देश देते हुए कहा कि पटल से संबंधित कोई भी पत्रावली लंबित न रखी जाय। मास्क का प्रयोग न करने के कारण संदीप सक्सेना को 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत