जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र में इन दिनों बाघ का आतंक कायम है।आए दिन खेतों में बाघ की होने की सूचनाएं लगातार मिल रही है।वहीं आज इसी क्रम में ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारियों ने जहानाबाद कस्बे के निवासी परमाई पुत्र रामलाल के लाही के खेतों में बाघ के पगचिह्न मिलने की पुष्टि की है।किसान परमाइ का खेत जहानाबाद के अप्सरा नदी के पास घटवार बाबा मंदिर के समीप है।वहीं वन विभाग के हल्का दरोगा देव ऋषि सक्सेना ने क्षेत्र के किसानों को जागरूक करने के लिए मीडिया के माध्यम से बताया है क्षेत्र के सभी
किसान अपने खेतों पर सावधानी से तथा समूह में जाएं और शाम होने पर खेतों की तरफ ना जाएं।वन विभाग की टीम में वाचर राजू और तेजपाल बीट प्रभारी रहे हैं।क्षेत्रीय किसान शाहिद हुसैन और किसान भूरा भाई ने वन विभाग की टीम का खास सहयोग किया है।
रिपोर्ट फूलचंद राठौर पीलीभीत