शाहगंज(जौनपुर): भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रधानमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा को सौंपा।
यूनियन के तहसील अध्यक्ष राम तीरथ यादव के नेतृत्व में गुरुवार को तहसील मुख्यालय पर पहुंचे यूनियन के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री संबोधित पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में मांग किया कि सरकार द्वारा कृषि कानून को तत्काल वापस लिया जाए।
न्यूनतम मूल्य को कानून के दायरे में लाया जाए। धान क्रय केंद्र पीसीएफ तिसौली पर सचिव द्वारा किसानों परेशान किया जा रहा है उक्त सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाए। गन्ने का समर्थन मूल्य 400 किया जाए। ज्ञापन देने वालों में ठाकुर प्रसाद यादव, सोमनाथ यादव, पुद्दन राम बिंद, शेर बहादुर यादव, मुन्ना यादव, दामोदर यादव, श्रीचंद यादव आदि रहे।