पूरनपुर में वैक्सीनेशन के ड्राई रन (रिहर्सल) को लेकर दो स्थानों तय हुए हैं। प्रत्येक प्वाइंट पर छह छह लोगों की टीम काम करेगी। सीएचसी में देर शाम तक व्यवस्थाएं दुरस्त होतीजी रहीं। सीएचसी के कोल्डचेन में सीरिंज और वैक्सीन कैरियर पहुंच गई है। एडीशनल सीएमओ डा.हरिपाल ने सीएचसी में पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी।
रिहर्सल को लेकर शासन से जारी निर्देशों के बाद वैक्सीन को कैसे लगाया जाना है और टीम में शामिल लोगों का क्या काम होगा। इसको लेकर आज फाइनल पूर्वाभ्यास होना है। यह दो सेशन में होगा। प्रत्येक सेशन में छह छह लोगों की टीम काम करेगी। दोनों सेशन में 50 लोगों पर वैक्सीन लगाने का रिहर्सल किया जाएगा। कोल्डचेन रूम में भी सीसीटीवी कैमरे की नजर में आठ हजार एडी सीरिंज और 50 वैक्सीन कैरियर भी पहुंच चुके हैं। पहले फेज के रिहर्सल में पूरनपुर में दो और मेन के लिए छह प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं। इनमें दो पूरनपुर सीएचसी, एक आश्रय गृह में, दो माधोटांडा के अस्पताल और एक महिला अस्पताल शामिल है। एमओआईसी डा प्रेम सिंह ने बताया कि दोनों प्वाइंटों पर 50 लोगों पर वैक्सीन लगाने का रिहर्सल किया जाएगा।
रिपोर्ट: रामनिवास कुशवाहा