पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा कोरोना वैक्सीन के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में स्थापित कोल्ड चैन का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कोल्ड चैन में डीप फ्रिजर सहित अन्य उपकरणों की उपलब्धता की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा 05 जनवरी 2021 को वैक्सीनेशन का ड्राई रन (रिहर्सल) की तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कल पूरे जनपद में चिन्हित 27 प्वांइटों पर प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक वैक्सीनेशन रिहर्सल संचालित किया जायेगा तथा सम्बन्धित डाटा को पोर्टल पर अपलोड किया गया जाये। शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी केन्द्रों पर नोडल अधिकारी नामित किये जायेगे । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा वैक्सीन के रख रखाव हेतु क्षमता के अनुसार डीप फ्रिजर सहित अन्य उपकरणों के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी से जानकारी लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा विभिन्न सेंटरों पर वैक्सीन भेजने के सम्बन्ध में भी जानकारी ली गई।
आज निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नवनिर्मित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अभी कार्यालय पूर्ण रूप से स्थानान्तरित नहीं हुआ है अभी भी पुराने कार्यालय से दस्तावेज लाये जा रहे है। इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि 26 जनवरी तक पूर्णतया कार्यालय शिफ्ट किया जाये। निरीक्षण के दौरान जर्जर व निष्प्रोज्य भवनों के ध्वस्तीकरण हेतु पत्रावली प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया तथा परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। परिसर में खडे़ पुराने निष्प्रोज्य वाहनों की नीलामी कराने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सीमा अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एम0 चुतर्वेदी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।