पीलीभीत : जिलाधिकारी द्वारा जिला अस्पताल के आयुष विंग में स्थापित इन्डियन रेडक्रास सोसाइटी के कक्ष में निःशुल्क विशेषज्ञ सेवा सुविधा का किया गया शुभारम्भ।

पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा आज जिला अस्पताल के आयुष विंग में स्थापित इन्डियन रेडक्रास सोसाइटी के कक्ष में निःशुल्क विशेषज्ञ सेवा सुविधा का शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी की पहल से रेडक्रास सोसाइटी पीलीभीत की ओर से प्रत्येक शनिवार व रविवार को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डाॅक्टरों द्वारा अस्थायी ओपीडी सुविधा का संचालन किया जायेगा। जिसका उद्देश्य जरूतमंद, गरीब वर्ग एवं आम जनमानस को आवश्यक रोगों के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा परामर्श व निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। जिलाधिकारी के निर्देशन में उपरोक्त कार्य हेतु विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डाॅक्टरों की तिथि वार सेवा प्रदान करने हेतु सूची जारी की गई है। जारी रोस्टर के अनुसार कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या से सम्बन्धित डाक्टर से परामर्श प्राप्त करने हेतु निर्धारित तिथि व समय पर पहुंचकर सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकता है।
निःशुल्क परामर्श सेवा प्रदान करने हेतु प्रत्येक शनिवार व रविवार आयोजित कैम्प हेतु इस माह में जारी रोस्टर के अनुसार निम्नलिखित विशेषज्ञ द्वारा परामर्श प्रदान किया जायेगा। स्वास्थ्य विशेषज्ञो द्वारा निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। उक्त के क्रम में आज डाॅ0 निशान्त गुप्ता बरेली आॅर्थोपेडक सर्जन (हड्डी रोग विशेषज्ञ) द्वारा सेवा प्रदान की जा रही है। दिनांक 03.01.2021 को डाॅ0 तरून सेठी बाल्य रोग विशेषज्ञ (पीईडी, डाॅ0 दीपक गंगवार बाल्य रोग विशेषज्ञ (पीईडी), डाॅ विद्या गोखले स्त्री रोग विशेषज्ञ (ळल्छ।म्) व डाॅ0 परमजीत कौर स्त्री रोग विशेषज्ञ (ळल्छ।म्), दिनांक 10.01.2021 को डाॅ0 सौरभ अग्रवाल सर्जन , डाॅ नीरज गुप्ता सर्जन , डाॅ0 आर0एच0 गोखले हड्डी रोग विशेषज्ञ (व्त्ज्भ्), व डाॅ0 भरत सेठी हड्डी रोग विशेषज्ञ (व्त्ज्भ्) व दिनांक 17.01.2021 को डाॅ0 ए0पी0शर्मा हदय रोग विशेषज्ञ (ब्।त्क्), डाॅ0 जे0एन0मिश्रा फिजीशियन (च्भ्ल्), डाॅ0 प्रांजल अग्रवाल हदय रोग विशेषज्ञ (ब्।त्क्), डाॅ0 अमित सचान फिजीशियन (च्भ्ल्) व दिनांक 24.01.2021 डाॅ0 राकेश गुप्ता नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ (म्छज्), डाॅ0 विपिन साहनी आँख रोग विशेषज्ञ (व्च्भ्) एवं दिनांक 31.01.2021 डाॅ0 ए0के0सिंह बाल्य रोग विशेषज्ञ (पीईडी), डाॅ0 जे0डी0 गंगवार बाल्य रोग विशेषज्ञ (पीईडी), डाॅ0 रशिमी चैधरी स्त्री रोग विशेषज्ञ (ळल्छ।म्), डा0 आस्था कंचन स्त्री रोग विशेषज्ञ (ळल्छ।म्) एवं दिनांक 07.02.2021 को डाॅ0 ज्ञान प्रकाश सर्जन , डाॅ0 बी0दास सर्जन , डाॅ0 प्रभाकर शर्मा हड्डी रोग विशेषज्ञ (व्त्ज्भ्), डाॅ0 प्रफूल एन सक्सेना हड्डी रोग विशेषज्ञ (व्त्ज्भ्) व दिनांक 14.02.2021 को डाॅ जे0एस0तलवार फिजीशियन (च्भ्ल्), डाॅ0 यू0एन0मिश्रा हदय रोग विशेषज्ञ (ब्।त्क्), डाॅ0 भरत कंचन हदय रोग विशेषज्ञ (ब्।त्क्) व दिनांक 21.02.2021 को डाॅ0 एस0के0मित्तरा नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ (म्छज्), डाॅ0 तारिक अख्तर आँख रोग विशेषज्ञ (व्च्भ्) एवं दिनांक 28.02.2021 को डाॅ0 सतीश न्यूरोसर्जन चन्द्र व डाॅ0 महेश चन्द्रा हदय रोग विशेषज्ञ (ब्।त्क्) द्वारा निःशुल्क निर्धारित तिथियों में इन्डियन रेडक्रास सोसाइटी की ओर से चिकित्सीय परामर्श और स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जायेगी।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सीमा अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सी0एम0चतुर्वेदी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, उप जिलाधिकारी श्री योगेश कुमार, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 अनीता चैरसिया, सहित अन्य डाक्टर उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत