खेतासराय(जौनपुर): सोंधी विकास खण्ड मुख्यालय पर बुधवार को बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया।सभी बीएलओ को अपने अपने बूथों पर 3 जनवरी तक रहने का निर्देश दिया।मतदाता सूची में किसी तरह की गड़बड़ी करने बख्शा नही जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीडीओ अनुराग राय ने कहा कि मतदाता सूची में नाम बढ़ाने का कार्य पूरा हो चुका है,अब बीएलओ द्वारा बनाई गई सूची में आपत्ति के लिए बूथों पर बीएलओ को लगाया गया है,तीन जनवरी तक कोई भी अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है।
श्री राय ने कर्मचारियों पर पेच कसते हुए कहा कि इस कार्य मे लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
एडीओ पंचायत राम कृष्ण यादव ने सभी को विस्तार से समझाया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से संजय यादव, राधेश्याम, अरविन्द, नरेन्द्र,लक्षमी चौधरी, मीना रानी, सन्तोष, राजेश चौधरी,विपिन यादव, सुजीत यादव, त्रिभुवन, रविशंकर, आंनद, रामलाल मौजूद रहे।