पीलीभीत: सिरसा जंगल में साल की लकड़ी से भरी डीसीएम पकड़ी गई।

पीलीभीत :पूरनपुर सिरसा के जंगल में लकड़ी काटे जाने की सूचना पर विभागीय अधिकारी पहुंच गए। जंगल से साल की लकड़ी से भरी एक डीसीएम पकड़ी गई। वन विभाग की टीम पर फायरिंग कर तस्कर फरार हो गए। मौके से साल के 25 बोटे बरामद हुए। एक तस्कर को भी अधिकारियों ने पकड़ लिया। सूचना पर सामाजिक वानिकी के डीएफओ भी पहुंच गए। 13 लोगों के खिलाफ केस काटा गया है।
गुरुवार रात तस्करों ने जंगल में गोपालपुर की सेकेंड बीट साल के पांच हरे-भरे पेड़ काट डाले। लकड़ी काटने के बाद तस्कर उसे शुक्रवार तड़के डीसीएम में लादकर लेकर जा रहे थे। पूरनपुर हाईवे पर वन कर्मचारियों ने डीसीएम में लकड़ी लदी देखकर उसे रोकने का प्रयास किया। इसपर चालक डीसीएम को भगाने लगा। पीछा करने पर चालक डीसीएम को फिर जेठापुर रोड से मोड़कर मुरादपुर होते हुए जंगल में ले गया। जानकारी लगते ही बन विभाग की पूरी टीम मौके पर पहुंच गई। डीएफओ के आदेश पर बीसलपुर रेंजर वजीर हसन भी पहुंच गए। पीछा करने पर तस्करों ने वन विभाग की टीम पर फायरिंग की और जंगल के अंदर भाग गए। एक तस्कर को टीम ने पकड़ लिया। लकड़ी भरी डीसीएम को भी कब्जे में ले लिया गया। उसमें साल की लकड़ी के 19 कटे हुए बोटे भरे हुए थे। छह बोटे जमीन में पड़े हुए मिले। वन विभाग की टीम के अधिकारियों ने तस्कर और लकड़ी भरी डीसीएम को कब्जे में ले लिया। लकड़ी से भरी डीसीएम को पूरनपुर रेंज लाया गया। दोपहर में सामाजिक वानिकी के डीएफओ संजीव कुमार भी रेंज कार्यालय पहुंचे और प्रभारी रेंजर अयूब हसन से जानकारी ली। पकड़े गए तस्कर फैजान सहित 10 नामजद और 3 अज्ञात के खिलाफ वन विभाग ने केस काटा है। डीएफओ संजीव कुमार ने बताया कि एक तस्कर को लकड़ी सहित हिरासत में लिया गया है। मामले में केस काटा गया है।
विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से सिरसा के जंगल में होता है अवैध कटान।

रिपोर्ट: राजेश कुशवाहा