पीलीभीत:अपर मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन लखनऊ के द्वारा वर्ष 2015 में सम्पन्न निर्वाचन के उपरान्त नगर पंचायत/नगर पालिका परिषद/नगर निगम के सृजन/सीमा विस्तार के कारण प्रभावित ग्राम पंचायतों/राजस्व ग्रामों के पुनर्गठन के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किये गये है।
उक्त के क्रम जिला पंचायत राज अधिकारी पीलीभीत द्वारा क्षेत्र पंचायत ललौरीखे़ड़ा के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डो) का प्रकाशन विकास खण्ड ललौरीखेडा के कार्यालय में एवं जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डो) का प्रकाशन समस्त विकासखण्डों के साथ साथ अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत के कार्यालय कराया जा चुका है। क्षेत्र पंचायत के वार्डो की आपत्तियां जिला पंचायत राज अधिकारी क कार्यालय में एवं जिला पंचायत के वार्डो की आपत्तियां अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा दिनांक 22.12.2020 से दिनांक 26.12.2020 तक प्राप्त की जायेगी तथा प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण दिनांक 27.12.2020 से 02.01.2021 तक अपर मुख्य सचिव पंचायती राज उ0प्र0 शासन द्वारा नामित समिति के द्वारा किया जायेगा एवं प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की अन्तिम सूची का प्रकाशन दिनांक 03.01.2021 से 06.01.2021 तक किया जायेगा।
रिपोर्ट: रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत