पीलीभीत: मा0 स्व0 चैधरी चरण सिंह (भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी) के जन्म दिवस के अवसर पर दिनांक 23.12.2020 को मनाया जायेगा किसान सम्मान दिवस।

पीलीभीत नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टैक्नाॅलाजी के सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अन्तर्गत गतवर्षों की भाॅति इस वर्ष भी मा0 स्व0 चैधरी चरण सिंह (भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी) के जन्म दिवस 23.12.2020 किसान सम्मान दिवस के रूप में गांधी स्टेडियम प्रेक्षागृह प्रांगण में प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक मनाया जायेगा। किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। किसान सम्मान दिवस के अवसर कृषि एवं कृषि से जुडे उच्च उत्पादन प्राप्त करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया जायेगा। किसान सम्मान दिवस, किसान मेला में कृषि विज्ञान केन्द्र, इफको, कृभको आदि उर्वरक निर्माता कम्पनियों के सदस्य उपस्थित रहेगें। उर्वरक कम्पनियों, बीज उत्पादन कम्पनियों, कृषि रक्षा रसायन उत्पादक, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि एवं सम्बन्धित विभाग अपना स्टाल लगाकर किसानों को जागरूक किया जायेगा। किसान सम्मान दिवस किसान मेला में कृषि एवं सहयोगी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेगें एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी किसानों को देगें।
किसान सम्मान दिवस, किसान मेला में निजी निवेश आपूर्तिकर्ता भी अपने से सम्बन्धित निवेशों को बिक्री हेतु उपलब्ध करायेंगे। जिन निवेशों पर अनुदान की सुविधा है, किसानों को अनुदान के रूप में उपलब्ध करायेगें। किसान मेला में जनपद के आत्मा के समूह, एन0जी0ओ0 तथा कृषि से सम्बन्धित अन्य कम्पनियां अपने उत्पादों के स्टाल व विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देगें। समस्त विभाग अपने विभाग की प्रदत्त सुविधाओं के सम्बन्ध में पम्पलेट भी वितरित कर किसानों को जागरूक किया जायेगा। इसके साथ ही साथ किसान मेला में कृषि ऋण शिविर का आयोजन जनपद के लीड बैंक के अधिकारी व डी0डी0एम0 नावार्ड के सहयोग से किया जाये।

रिपोर्ट :रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत