जिलाधिकारी द्वारा जनपद में धान क्रय केंद्रों के निरीक्षण के संबंध में दिए गए निर्देशों के क्रम में उपजिलाधिकारी सदर श्री अविनाश चंद्र द्वारा आज पीलीभीत मंडी में स्थित धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान धान क्रय केंद्र पीसीयू पर धान बिक्री कर रहे किसानों से बातचीत की गई इस दौरान श्री जगदीश प्रसाद पुत्र तुलाराम ग्राम नवादा खंजा तहसील अमरिया नामक व्यक्ति बिचौलिए के रूप में धान बिक्री करते हुए पाया गया। जिस पर तत्काल f.i.r. कराते हुए जेल भेजा गया। मंडी स्थित अन्य धान क्रय केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान एक केंद्र पर संजय कुमार पुत्र कन्हाई लाल ग्राम रूपपुर कमलू नामक व्यक्ति द्वारा दूसरे के नाम पर धान बिक्री करते हुए पाया गया पूछताछ व जाँच पर गलत पाए जाने पर उस पर भी तत्काल f.i.r. कराते हुए जेल भेजा गया। इस दौरान समस्त केंद्र प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गए कि धान खरीद से पूर्व पूछताछ अवश्य कर ले किसी भी प्रकार की कमी या संदेह होने पर तत्काल जाँच किया जाय।सही किसानों का ही धान खरीद करना सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान मंडी सचिव पीलीभीत सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :फूलचंद राठौर पीलीभीत