पीलीभीत: प्रान्तीय रक्षक दल/विकास दल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिला योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड स्तर पर खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के निर्देश दिये गये हैं। विकासखण्ड स्तर पर एथलेटिक्स, वालीबाल, कुश्ती, कबड्डी एवं भारोत्तोलन विद्या में प्रतियोगितायें आयोजित कराइ्र जायेगी, जिसमें सभी आयु वर्ग के पुरूष एवं महिला खिलाड़ी द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। विकाखण्ड स्तर पर प्रतियोगिता आयोजन हेतु समिति गठित की गई है। समिति में खण्ड विकास अधिकारी अध्यक्ष, खण्ड शिक्षा अधिकारी सदस्य व क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0अधिकारी सदस्य/सचिव है।
पुरूष वर्ग में एथलेटिक्स 100, 200, 400, 800, 1500 मी0 दौड़, लम्बी कूद, ऊंचीकूद, शाटपुट, भारत्तोलन, कुश्ती, कबड्डी व महिला वर्ग में एथलेटिक्स 100, 200, 400 मी0 दौड़, लम्बीकूद, डिस्कस एवं कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 19.12.2020 से विकासखण्ड मरौरी में ज्ञान इण्टरनेशनल स्कूल टनकपुर रोड़, ललौरीखेड़ा में चै0 निहाल सिंह इण्टर काॅलेज ऐमी, अमरिया में डी0पी0पी0 इण्टर कालेज धनकुना, बरखेडा में महाराणा प्रताप इण्टर कालेज ज्योहर कल्यानपुर, पूरनपुर में अकाल एकेडमी पूरनपुर, बीसलपुर में राजकीय महाविद्यालय व विकास खण्ड बिलसण्डा में गाॅधी स्मारक इण्टर कालेज में आयोजित की जायेगीं।
जिलाधिकारी पीलीभीत के द्वारा निर्देशों के अनुपालन में समस्त विकास खण्डों में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी का पद रिक्त होने के फलस्वरूप खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने विकासखण्ड में सदस्य होने के साथ साथ सदस्य/सचिव के दायित्वों का निर्वहन करें। विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न कराये जाने के दौरान नियमानुसार कोविड-19 सम्बन्धी जारी दिशा निर्देशों/प्रोटोकाल का अनुपालन प्रत्येक दशा कराना सुनिश्चित करेगें। इसके अतिरिक्त दिनांक 24.12.2020 को जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गांधी स्टेडियम पीलीभीत में किया जायेगा। जिसमें विकास खण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त विजेता पुरूष/महिला खिलाड़ियों को प्रतिभाग कराया जायेगा। जिसमें ब्लाक टास्कफोर्स के अधिकारी को भी सूचित किया जाये। कार्यक्रम के पर्यवेक्षण वरिष्ठ कोषाधिकारी पीलीभीत के द्वारा किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी पीलीभीत से सम्पर्क करें।
रिपोर्ट : रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत