आँवला – आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता किसान यात्रा के कार्यक्रम में विधान सभा आँवला में प्रस्तावित होने वाली किसान यात्रा में सम्मिलित होने जाते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सिरौली में पुलिस प्रशासन द्वारा ज़बरन रोका गया व सपा नेता सैयद शब्बर अली के निवास पर नज़रबंद कर बैठा दिया गया। पूर्व विधान सभा अध्यक्ष हाजी आबिद बेग ने सरकार से मांग की कि लोक सभा का विशेष सत्र बुलाकर इस काले कानून को वापस लिया जाए। हाफ़िज़ शब्बीर अहमद ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ता इस किसान विरोधी बिल का विरोध जारी रखेंगे। यूथ ब्रिगेड से सददाम अब्बासी ने कहा कि आख़िर कब तक किसानों की आवाज़ को दबाया जाएगा, आख़िर कब तक हम लोगों को किसानों का साथ देने से रोका जाएगा। समाजवादी लोग किसानों के हक की लड़ाई लगातार लड़ते रहेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से सैय्यद शब्बर अली,हाजी आबिद बेग,सददाम अब्बासी,हाफ़िज़ शब्बीर अहमद,गुलवेश उल हक़, अलीमुद्दीन शेरी,सैयद अकरम अली,नौशाद सलमानी,यामीन खान,डॉ0 कमर,ज़ुबैर सैफ़ी,यामीन चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा