पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा आज जिला क्षय रोग अस्तपाल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल में उपस्थित स्टाफ की उपस्थिति रजिस्टर की जांच की गई तथा अस्पताल में पटल सहायकों के कार्यों की समीक्षा की गई। निरीक्षण करने अचानक पहुंचे जिलाधिकारी परिसर कक्ष में बिना मास्क के पाए गए चुतर्थ श्रेणी कर्मचारी सलिल पर रू0 500/- का जुर्माना लगाते हुये कड़ी फटकार लगाई गई। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर के पीछे कूडा व गन्दगी पाये जाने पर प्रभारी जिला क्षय रोग अधिकारी को तत्काल साफ सफाई कराने व अस्पताल के सामने फूल के पौधों का रोपण कर सौन्र्दीयकरण कराने के निर्देश दिये गये। पटल सहायकों के कार्यों की समीक्षा के दौरान लैब में तैनात लैब टेक्नीशियन से दिनांक 08 व 09 दिसम्बर को की गई जांचों की समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। लेखाकार जाहिद व गौरव मौके पर उपस्थित न होने के कारण तत्काल वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा औषधि कक्ष का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कक्ष में उपलब्ध दवाईयां का स्टाक रजिस्टर चेक किया गया। स्टाक रजिस्टर 10 नवम्बर से अपडेट नही किया गया था, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये औषधि कक्ष प्रभारी फार्मास्टि एच0एन0 सिंह का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये तथा स्टोर में स्टेनिंग पाउडर की वैधता तिथि समाप्त होने के उपरान्त पाये जाने के कारण प्रभारी जिला क्षय रोग अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया गया। निरीक्षण के दौरान एसटीएस राकेश गंगवार द्वारा स्टोर कक्ष की चाबी अपने साथ ले जाने व उपस्थित न पाए जाने के कारण तत्काल वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान एक्स-रे मशीन कक्ष बन्द पाया गया, प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि एक्स-रे मशीन एक माह पूर्व प्राप्त हुई है परन्तु टैक्नीशियन न होने के कारण अभी संचालित नही हो पा रही है। परिसर में गैराज में बने मीटिंग हाॅल की व्यवस्थाऐं अस्त व्यस्त पाई गई, जिन्हें तत्काल ठीक कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान पी0एम0 कोआॅडिनेटर द्वारा एक माह में किये गये कार्यों का विवरण उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान एसटीएलएस, एसटीएस, को उपलब्ध कराई गई नौ वाहनों के सम्बन्ध में पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। कार्याल के अन्दर स्कूटी खड़ी पाये जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुये तत्काल हटाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में दवाई लेने आये मरीजों से वार्ता की गई तथा किसी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराने हेतु कहा गया।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ0 राजेश भट्ट सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत