आँवला – समाजवादी छात्र नेता सौरव यादव के नेतृत्व में दर्जनों छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी व पुस्तकालय खुलवाने के संबंध में दिया ज्ञापन|
समाजवादी छात्र सभा के छात्र नेता सौरव यादव के नेतृत्व में दो सूत्रीय मांगों को लेकर छात्र छात्राओं ने प्राचार्य का घेराव कर ज्ञापन सौंपा|
ज्ञापन में कहा गया कि महाविद्यालय में पिछले कई वर्षों से शिक्षकों की भारी कमी होने के कारण वार्षिक रिजल्ट में लगातार गिरावट आ रही है जिससे विद्यार्थियों का मनोबल टूट रहा है क्योंकि अधिकतर विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने से विद्यार्थी महाविद्यालय से अलग हटकर कोचिंग जैसी किसी सुविधा का लाभ नहीं ले पाते तथा वर्ष भर शिक्षकों की आस में जुटे रहते हैं कि उन्हें शिक्षकों द्वारा सुगम एवं अनुशील शिक्षा प्रदान की जाएगी जिससे वे अपना उज्जवल भविष्य कर पाएंगे किंतु वर्ष के अंत में उन्हें निराशा ही प्राप्त होती है, और दूसरी मांग महाविद्यालय में निशुल्क पुस्तकालय होने के बावजूद भी छात्र छात्राओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है छात्र नेता सौरव यादव ने बताया कि महाविद्यालय में ज्यादातर छात्र ऐसे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा असामान्य है जिस कारण बे अपनी शिक्षा पूर्ण करने के लिए किताबें तक नहीं जुटा पाते हैं पुस्तकालय खोलने से ऐसे विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में अत्यधिक सरलता होगी| समाजवादी छात्र सभा ने ज्ञापन देते हुए मांग की कि महाविद्यालय में सालों से रिक्त सीटों की जल्द से जल्द पूर्ति कराई जाए बा पुस्तकालय को जल्द से जल्द खुलवाया जाए अन्यथा की स्थिति में समाजवादी छात्र सभा प्रदर्शन करने को बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी इस मौके पर छात्र नेता सौरव यादव विष्णु ठाकुर पूनम प्रजापति नसरीन कुरेशी सुनील कुमार गुलबसर सैफी एलकार गौतम अभिषेक आज भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा