पीलीभीत: माधोटांडा हरदोई ब्रांच नहर पर रेत खनन के दौरान एक ट्रक फस गया था. जानकारी लगने के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारी जेई सीवपाल मौके पर पहुंच गए. खनन माफिया को भनक लगने के बाद ट्रक चालक और खनन माफिया मौके से फरार हो गए .सीवपाल की ओर से पुलिस ने आठ लोगो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है .रविवार वाईफार कैसन की ओर से जाने वाले रोड पर नहर की कच्ची पटरी पर रेत भरा ट्रक फस गया था. सूचना मिलने के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारी रोहित कुमार ने शिवपाल पंचम लाल और मोरपाल के साथ मौके पर पहुंचे थे. सिंचाई विभाग के अधिकारियों अधिकारियों और कर्मचारियों को देख तस्कर मौके से फरार हो गए थे. कार्रवाई को लेकर खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने शिवपाल पंचम लाल की ओर से रेत खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
रिपोर्ट: रामनिवास कुशवाहा