शाहगंज(जौनपुर): शुक्रवार को डाला छठ व्रत पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया गया। भब्य आयोजन नगर के घासमंडी चौक स्थित राम जानकी मन्दिर बौलिया पोखरा पर आयोजित किया गया । इस दौरान भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। इस दौरान पोखरे पर श्रध्दालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं मेले की व्यवस्था के दौरान पुलिस बल तैनात किया गया था।
श्रद्धालु महिलाओं ने शुक्रवार की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। गंगा आरती महंत धीरज दास द्वारा किया गया। वही भजन संध्या विनोद गौरव एण्ड कम्पनी द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा व विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार रहे। संचालन दिनेश चन्द्र गांधी ने किया। कार्यक्रम में सज्जा अनिल कुमार मोदनवाल बबलू ने व विद्युत सज्जा ज्ञान चन्द्र साहू ने किया।
इस दौरान प्रमुख रुप से महंत बालक दास, पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, जागृति चित्रवंशी,सुभाष नेता, विनोद कुमार गौरव, भुवनेश्वर मोदनवाल, राजेश सिंह, राजीव सिंह, विनोद झा, विजय सिंह आदि मौजूद रहे। सुरक्षा के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्र दल बल के साथ मौजूद रहे।
वहीं नगर से सटे ग्राम नटौली स्थित साव के पोखरे पर ग्रामीणों एवं एवं नगर की व्रती महिलाओं ने पूरे श्रद्धा के साथ डूबते सूर्य को अर्घ दिया।और मंगलकामनाएँ की।
यहां पर साज सज्जा आदि की ज़िम्मेदारी गांव निवासी पप्पू राजभर ने निभाई।