पीलीभीत: मानक के अनुरूप वृद्धा आश्रम में समस्त व्यवस्थाऐं की जाये सुनिश्चित-जिलाधिकारी।

पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सहायता प्राप्त आवासीय वृद्वाआश्रम स्थित गोवल पतिपुरा बरेली रोड बीसलपुर के सुचारू संचालन सम्बन्धी समीक्षा बैठक कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में वृद्वा आश्रम के निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के सम्बन्ध में निर्देशित करते हुये कहा कि सम्बन्धित संस्था के विरूद्व पत्र प्रेषित कर अन्य संस्था को नामित करने हेतु प्रेषित किया जाये। पूर्व निरीक्षण के दौरान संस्था द्वारा मांगे गये अभिलेख व वृद्वा आश्रम में स्टाफ व वृद्वजनों की उपस्थिति के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा सकी थी। बैठक में जिला समाज कल्याण द्वारा चिकित्सीय सुविधा के सम्बन्ध में अवगत कराने पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित सामुदायिक स्वास्थ्य के डाक्टरो द्वारा साप्ताहिक चिकित्सीय परीक्षण किया जायेगा, किसी व्यक्तिगत चिकित्सा संस्था द्वारा की गई जांच मान्य नही होगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि वृद्वा आश्रम की समस्त व्यवस्थाऐं मानक के अनुरूप सुनिश्चित की जाये तथा पूर्व में निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देशों के अनुसार समस्त अभिलेख तैयार कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि वृद्वा आश्रम में ऐसे वृद्वजनों को आश्रित किया जाये जो निसहाय, गरीब एवं बेसहारा हो, उन्होंने कहा कि वृद्वा आश्रम के बाहर गढ्ढे को ग्राम पंचायत से भरवाना सुनिश्चित किया जाये जिससे पानी भराव की स्थिति न उत्पन्न होने पाऐ और साथ ही साथ भवन के अन्दर सम्बन्धित संस्था द्वारा कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत समस्त व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की जाये तथा कोविड हेल्पडेस्क के माध्यम से नियमित आने जाने वालों की थर्मल स्कैनिंग कराना सुनिश्चित की जाये।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाश, उप जिलाधिकारी श्री योगेश कुमार, उप जिलाधिकारी श्री रामदास, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सम्बन्धित संस्था के संचालक व प्रबन्धक एवं सदस्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: फूलचंद राठौर