पीलीभीत: जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा कलेक्ट्रेट के शस्त्र अनुभाग के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा गई। समीक्षा के दौरान शस्त्र कार्यालय में हस्तान्तरण/विरासत विरासत सम्बन्धी 80 पत्रावलियां लम्बित हैं, जिनकी पुलिस आख्यायें लगभग एक वर्ष से अधिक पुरानी हो गई है। जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक को पूर्व भी पत्र प्रेषित किये गये है। पुलिस विभाग से उक्त पत्रावलियों की आख्यायें अब तक प्राप्त न होने कारण पत्रावलियां अनावश्यक रूप से लम्बित चल रही है। जिलाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक को अपने स्तर से सम्बन्धित थानाध्यक्षों को लम्बित प्रकरणों की आख्यायें 07 दिवस में कलेक्ट्रट स्थित अनुभाग में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है द्धारा। लम्बित प्रकरण थाना वार निम्नवत्- जहानाबाद थाना में 03, थाना अमरिया में 09, थाना न्यूरिया 06 लम्बित एक प्राप्त, कोतवाली में 04, थाना बीसलपुर में 10, थाना बिलसंडा में 04, थाना गजरौला में 05, थाना दियोरिया में 04, थाना पूरनपुर में 09, थाना सेहरामऊ में 02, थाना सुनगढ़ी में 11, थाना बरखेडा में 04 व थाना माधौटांडा में 07 लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।
रि. दीपक कुमार