जौनपुर – ( उत्तर प्रदेश ) – लुंबिनी दुद्धी राजमार्ग पर प्रस्तावित फोरलेन मार्ग कस्बा शाहगंज के बीच से ही जा सकता है । जिसकी चौड़ाई लगभग 30 मीटर होगी इसके लिए डीपीआर काम पूरा कर लिया गया है । मिर्जापुर से अयोध्या तक राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में सौंपने के बाद इसके फोरलेन में बदलने की बात शुरु हुई थी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि फोरलेन के तकनीकी डीपीआर व एलाइनमेंट आदि का काम पूरा कर लिया गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राधा-कृष्ण का कहना है कि जांच शाहगंज नगर के बीच से हुई है। अब यह एनएचआई ही तय करेगा कि फोरलेन अंदर से बनेगा या कोई बाईपास निकाला जाएगा। फिलहाल अभी कोई बाईपास का प्रस्ताव नहीं है।