पीलीभीत : जिला अधिकारी पुलकित खरे ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व में जाने हेतु पर्यटकों हेतु टिकट वितरण एवं पर्यटकों को टाइगर रिजर्व में भ्रमण हेतु 05 निशुल्क बसों एवं सावेनियर शाँप का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा फीता काटकर टाइगर रिजर्व हेतु टिकट व्यवस्था का शुभारंभ मंडी गेट के पास किया गया. इस अवसर पर निर्देशित करते हुए कहा कि उपरोक्त टिकट काउंटर आसाम चौराहा चैकी स्थानांतरित किया जाए. जिससे किसी भी दिशा से आने जाने वाले पर्यटकों को आसानी से बुकिंग की व्यवस्था उपलब्ध हो सके बुकिंग काउंटर पर पर्यटकों हेतु वाहनों की उपलब्धता होगी. जो बुकिंग सवारी कराने के साथ-साथ पर्यटकों को टाइगर रिजर्व में भ्रमण कराएंगे इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा नेहरू पार्क पर स्थित सावेनियर शाँप का उद्घाटन किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा शॉप पर उपलब्ध सामग्री की समीक्षा की गई तथा भविष्य में शॉप पर टाइगर रिजर्व से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए. सारे नियत साफ से टाइगर रिजर्व घूमने आने वाले पर्यटकों को टाइगर रिजर्व से संबंधित टोपी, टीशर्ट, गिलाफ सहित टाइगर हिरण भालू व अन्य जीव के आइकन प्राप्त हो सकेंगे इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा आसाम चौराहे का निरीक्षण कर पूर्व में अतिक्रमण हटाने संबंधी निर्देशों की समीक्षा की गई. इस दौरान सीओ सिटी को निर्देशित करते हुए कहा कि सीज वाहनों को चौराहे से हटाकर अन्य स्थानों पर रखा जाए या नीलामी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए इस दौरान डीएफओ उप जिलाधिकारी सदर अविनाश चंद्र मौर्य, आरटीओ अल्ताफ राय, सीओ सिटी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे.
पीलीभीत : रिपोर्ट फूलचंद राठौर