जौनपुर – ( उत्तर प्रदेश ): मल्हनी विधानसभा चुनाव में बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है ।कयासों का बाजार गर्म है । लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं । चुनाव प्रचार बंद होने का समय आ गया है। ऐसे में पूर्व विधायक श्री राज देव सिंह ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी चौथे नंबर पर चल रहा है तो भाजपा पुलिस प्रशासन का उसी तरह प्रयोग कर रही है जिस तरह पूर्व में समाजवादी पार्टी करती रही है। मतदाता तेजी से धनंजय सिंह से जुड़ रहा है लेकिन पुलिस पशासन पूर्व सांसद धनंजय सिंह के कार्यकर्ताओं को उलझाने में लगा है। राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 30 अक्टूबर को आधी रात को धनंजय सिंह के मुख्य चुनाव अधिकारी शिक्षक डॉ समर बहादुर सिंह के जौनपुर आवास पर पुलिस प्रशासन ने छापा मारा और अपमानित किया। समर बहादुर सिंह ने जब कारण पूछा वह वारंट मांगा तो पुलिस उसका कोई जवाब ना दे सकी और कहा कि डीएम व एसपी के आदेश पर जांच चल रही है। 31 अक्टूबर की भोर में पुलिस का काफिला डॉक्टर सिंह के सिकरारा टिकरी आवास पर पहुंचा इसके बाद पुलिस वहीं पर ओमप्रकाश सिंह के आवास पर भी पहुंची उनके पूछने पर भी प्रशासनसमुचित जवाब ना दे सकी । इससे पहले भी धनंजय के समर्थक राजेश सिंह और पूर्व प्रमुख बक्सा महेंद्र प्रताप यादव पर भी इसी तरह सख्ती की गई। महेंद्र यादव की गाड़ी भी सीज की गई और फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दी गई।