शाहगंज(जौनपुर): प्रशासन ने आठ बजे बन्द कराई नगर की दुकानें , रामलीला समिति को दिया नौ बजे से बारह बजे तक का समय

शाहगंज(जौनपुर): आज वर्षों से चली आ रही भरत मिलाप के मेले का परम्परा टूटने के कगार पर पहुंच गई।ठेले खोमचे एवं अन्य दुकानदारो ने जो सामान और माल बेचने के लिए खरीदे थे।उनके मनसूबे पर पानी फेरते हुए प्रशासन ने नगर में आठ बजे तक सारी दुकानें बंद करने का फरमान जारी कर दिया।जिससे आठ बजे ही नगर में सन्नाटा पसर गया।प्रशासन ने भरत मिलाप के लिए नौ बजे से बारह बजे तक सांकेतिक रूप से भरत मिलाप सम्पन्न कराने का भी फरमान सुना दिया।
हालांकि सरकार के गाइडलाइन के हिसाब से दुकानों को बन्द करने का समय नौ बजे निर्धारित है।
फिलहाल रामलीला समिति ने भगवान श्रीराम का पुष्पक विमान को नगर में निर्धारित मार्गो पर भ्रमण कराकर पुराना चौक में सांकेतिक भरत मिलाप सम्पन्न कराएगा।
समिति ने लोगों से अपील किया है की पुष्पक विमान निकलने पर लोग अपने अपने घरों से पुष्पक विमान का स्वागत और अभिनंदन करें।