बरेली – सिरौली थाना क्षेत्र में महिला हेड कांस्टेबल ने मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बच्चियों को जागरूक किया

आँवला – सिरौली थाना क्षेत्र में भारतीय नारी शक्ति को और सशक्त करने हेतु यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा अति महत्वकांक्षी योजना “मिशन शक्ति” की शुरुआत समूचे उत्तर प्रदेश में की जा चुकी है ।मिशन शक्ति की कामयाबी के लिए जनपद बरेली में भी पुलिस प्रसासन पूरी तरह तैयार है,इसी क्रम में रविबार को सिरौली थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में मिशन शक्ति,नारी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जहाँ एक तरफ महिला हेड कांस्टेबल पूनम शर्मा ने इस मौके पर कविता के माध्यम से सभी महिलाओं को सुरक्षा हेतु जरूरी सुझाव दिए|
कार्यक्रम के इस दौरान एंटी रोमियो प्रभारी राहुल सिंह ने कहा कि आज की नारी किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है,महिलाओं की सुरक्षा को और मजबूती देने के लिए ही सरकार ने महिला हैल्प डेस्क के साथ ही साथ विभिन्न हेल्पलाइन नंबर संचालित किए हैं इन नम्बरो को डायल कर कोई भी महिला तत्काल अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है, पुलिस प्रशासन हर समय मदद के लिए तत्पर है। इस दौरान महिला हेड कांस्टेबल पूनम शर्मा , एंटी रोमियो प्रभारी राहुल सिंह , हेड कांस्टेबल विनोद कुमार मौजूद रहे।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा