आँवला – सिरौली नगर के इफ्को किसान सेवा केन्द्र पर कालाबाजारी के चलते किसानों को खाद की भारी किल्लत से जूझना पड़ रहा है ।नाराज़ किसानों ने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप कर किसानों को खाद की किल्लत से निजात दिलाने की मांग की है ।
कस्बे के अंकित पांडेय द्वारा तमाम किसानों के हस्ताक्षरों से युक्त जिलाधिकारी को भेज शिकायती पत्र में बताया है कि सिरौली में इफ्को किसान सेवा केंद्र पर तयशुदा मूल्य से अधिक बसूली कर किसानों का खुला आर्थिक शोषण किया जा रहा है विरोध करने पर किसानों अभ्रद व्यहार करना आम बात है पत्र में किसानों की परेशानी को देखकर जिलाधिकारी से कालाबाजारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और किसानों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की है ।पत्र में गौरव पांडेय, हरीश, विनीत शर्मा, राजबहादुर बबलू, दीपक कुमार आदि के हस्ताक्षर है।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा