पीलीभीत : 15 नवम्बर तक शत-प्रतिशत पशुओं का किया जाये टीकाकरण-जिलाधिकारी।

पीलीभीत: जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रक कार्यक्रम के अंतर्गत एफ.एम.डी. टीकाकरण संचालित गौशालाओं में बुनियादी सुविधाओं की स्थिति के संबंध मे समीक्षा बैठक देर शाम गांधी सभागार में संपन्न हुई। जनपद में 1 अक्टूबर से 15 नवंबर के मध्य संचालित पशुओं के टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक हुई प्रगति की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण ना होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए 20 प्रतिशत से कम टीकाकरण करने वाले पशु चिकित्सकों का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए तथा समस्त पद चिकित्सकों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि 15 नवंबर तक निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत पशुओं का टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान जिला मुुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम की नियमित समीक्षा न करने के कारण मुख्य विकास अधिकारी को उनका स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए गए तथा निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक दिन टीकाकरण प्रगति की दैनिक समीक्षा की जाए तथा मानक के अनुसार प्रतिदिन टीकाकरण न करने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए। समीक्षा बैठक में जनपद में संचालित गौशालाओं में बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा के दौरान समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि समस्त गौशालाओं पानी, बिजली, हरे चारे व मानक के अनुरूप गौवंश की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि यदि गौशाला में क्षमता से अधिक गौवंश है तो पास गौशाला में पशुओं को स्थानान्तरित किया जाये। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के सम्बन्ध में पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुसार समस्त गौशालाओं में कार्य करने हेतु तैयार समूहांे का गौमूत्र व गोबर से बनाने वाली सामग्री के सम्बन्ध में प्रशिक्षण कराया जाये तथा समस्त गौशालाओं में वर्मी कम्पोस्ट के पिट तैयार जैविक खाद बनाने की कार्यवाही तैयार की जाये। समस्त खण्ड विकास अधिकारी अमरिया में निर्माणाधीन वर्मी कम्पोस्ट के माण्डल के आधार बनाना सुनिश्चित करें। बीसलपुर, ललौरीखेड़ा, बरखेडा, बिलसण्डा में 12 जगहो पर निर्माणाधीन नई गौशालाओं की स्थिति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अगली बैठक तक सभी अस्थाई गौशालाओं का संचालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गौशालाओं में हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये क्योकि अगले माह में हरे चारे के टेण्डर की व्यवस्था समाप्त कर दी जायेगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्र, गौशालाओं के नोडल अधिकारी उप जिलाधिकारी श्री रामदास, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डीसी मनरेगा मृणाल सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त एडीओ पंचायत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत