बरेली – आँवला तहसील क्षेत्र में नाला पाटने से तराई में तमाम खेतों में जलभराव से किसान परेशान।

आँवला – सिरौली नगर के पानी निकास हेतु तराई के जंगल से होकर गुजरे नाले के सफ़ाई के अभाव में चौक हो जाने से बेलगाम हुए नाले के पानी से तमाम किसानो के खेतों मे जलभराव से जहां किसानो की फसलें बर्बाद हो रही हैं वही आम रास्ते पर जलभराव राहगीरों को मुसीबत बन गया है हालात यह है कि जंगल मे चरने के लिये रोजाना हजारों पशु जाते हैं जो आये दिन पानी के दल दल में फसकर बुरी तरह जख़्मी होते रहते हैं ।और सब कुछ जानने के बावजूद जिम्मेदार नगर पालिका प्रशासन खामोशी अख्त्यार कर किसानों एवं बेजुबान पशुओं की पीड़ा को सालों से नजरअंदाज किये हुए हैं ।यहां बता दें कि नगर के पानी निकास हेतु पश्चिमी से निरगुन शाह मियां की मजार से तराई क्षेत्र से होकर रामगंगा तक तीन किमी0 बड़ा कच्चा नाला है जिससे लाखो लीटर गंदा पानी निकलता है ।बताते हैं कि नगर पालिका प्रशासन ने सालो से इस नाले की साफ सफाई पर कभी ध्यान नहीं दिया ।जिसका नतीजा यह रहा कि तमाम किसानो ने नाले पर अतिक्रमण कर उसे संकरा कर दिया और अपने खेतों की सिंचाई के लिए जगह जगह बंद कर फायदा उठा लिया लेकिन उसे खोला नही ।जिसके चलते जहाँ तहँ नाला पैट गया।और तेज रफ्तार नाले के पानी ने तमाम खेतों को नाले में तब्दील कर दिया जिससे फसलें बर्बाद होने से जहां किसान दुःखी है ।वहीं सड़क पर पानी के जमाव से आवागमन बाधित होने से राहगीर दुःखी है आये दिन पशु घायल होते रहते हैं ।अनगिनत शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार नगर पालिका प्रशासन लगातार लोगों की इस गंभीर समस्या को नजरअंदाज किये हुए हैं जिससे लोगों में जवर्दस्त गुस्सा बना हुआ है ।उन्होने तत्काल नाले की सफाई कराकर पानी का निकास खुलवाने की मांग की है ।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा