पीलीभीत: मानक के अनुरूप कराया जाये सिल्ट सफाई का कार्य-जिलाधिकारी।

जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में सिल्ट सफाई के कार्य का समिति द्वारा अनुमोदन किये जाने की समीक्षा बैठक गांधी सभगार पीलीभीत में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सहायक अभियन्ता को निर्देशित करते हुये कहा कि नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य समय से सम्पन्न कराना सुनिश्चित किया जाये। जिससे किसानों को समय से पानी उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि समय से समस्त टेण्डर व अन्य कार्यवाहियों को सम्पन्न कर सिल्ट सफाई का कार्य क्षेत्र के मा0 विधायकगण की उपस्थित प्रारम्भ कराया जाये और जो सिल्ट सफाई का कार्य मनरेगा के माध्यम से किया जाना है उसको भी समय से सम्पन्न कराया गया जाये। उन्होंने कहा कि सिल्ट सफाई के पूर्व की वीडियों/फोटोग्राफी व कार्य प्रारम्भ व समाप्ति के उपरान्त भी कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि समस्त कार्य पूर्ण होने के उपरान्त रोस्टर को एनआईसी की वेवसाइड पर अपलोड कराया जाये। उन्होंने कहा कि समस्त कार्य मानकों के अनुरूप कराना सुनिश्चित किया जाये, किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी तथा समय सीमा की बद्वता पर विशेष ध्यान दिया जाये। बैठक सहायक अभियन्ता सिंचाई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट: फूल चन्द राठौर