शाहगंज(जौनपुर): दो अलग अलग घटनाओं में बदमाशों ने वृद्ध एवं युवक को लूट कर फरार हो गए।जबकि एक घटना के तीन आरोपी पुलिस के गिरफ्त में आगये। बताया जाता है की कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरिस निवासी 62 वर्षीय वृद्धा जयकुमारी पत्नी स्व. कृपाशंकर सिंह प्रतिदिन की भांति अपने घर से बुधवार की सुबह सात बजे नगर में दूध बेचने जा रही थी
कि रास्ते मे नगर के बरदहिया बाज़ार के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन की संख्या में बदमाशों ने उक्त वृद्धा के गले से सोने का चैन छीनने लगे मगर वृद्धा ने बहादुरी दिखाते हुए एक बदमाश का हाथ पकड़ लिया इसी छीना झपटी में बदमाशों ने वृद्धा के गले का आधा चैन छीन लिए जबकि आधा चैन वृद्धा के गले मे टूट कर गया।शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गए।
मामले की सूचना पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को दे दी है।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
वही दूसरी तरफ बीती रात क्षेत्र से सटे ग्राम सजहिं निवासी 30 वर्षीय सन्तोष पुत्र स्व.मेवालाल मंगलवार की रात नगर में सिलाई का काम करके अपने साईकिल पर 50 किलो गेहूँ लाद कर अपने घर जा रहा था।
आरोप है की रास्ते मे मलमलवा पुल के पास तीन बदमाशों ने उसे घेर कर मारे पीटे एवं साईकिल पर लदे गेहूँ, एक मोबाईल एवं एक हजार रुपया लूट लिए।पीड़ित ने किसी तरह मामले की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो फरार हो गए।पकड़े गए युवक से पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी के निशानदेही पर दो अन्य युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।