आमिर खान के बेटे जुनैद को मिला यशराज बैनर का सहारा, इस फिल्म में मिल गई एंट्री

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद खान इन दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल, जुनैद को लेकर हाल ही में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई थी. वो खबर ये थी कि जुनैद खान मलयालम फिल्‍म ‘इश्‍क’ के हिंदी रीमेक से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले थे, लेकिन न‍िर्देशक नीरज पांडे के प्रोडक्‍शन में बन रही इस फिल्‍म के ऑडिशन में जुनैद र‍िजेक्‍ट कर दिया गया था. यशराज बैनर की फिल्म से डेब्यू करेंगे
इस खबर को सुनकर हर कोई शॉक्ड था, जिसके पिता बॉलीवुड में राज कर रहे हों… उन्हें अपनी पहली ही फिल्म से रिजेक्ट कर दिया जाए, यह खबर वैसे भी हैरान कर देने वाली थी. लेकिन, अब खबर आ रही है कि आमिर खान अपने बेटे का साथ देने के लिए आगे आ गए हैं. पीपिंगमून में प्रकाशित एक खबर के अनुसार जुनैद खान जल्द ही यशराज बैनर की फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं.

सच्ची घटनाओं पर बेस्ड होगी फिल्म
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे और फिल्म में जुनैद एक ऐसे शख्स का किरदार निभाएंगे जो एक ढोंगी बाबा का भंडाफोड़ करेगा. फिल्म में जुनैद के अपॉजिट ‘बंटी और बबली 2’ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहीं शरवरी वाघ होंगी. बताया जा रहा है कि यह फिल्म साल 1862 में जादूनाथ जी बृजनाथ जी महाराज के केस के ऊपर एक सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी. इस फिल्म में जुनैद एक न्यूजपेपर एडिटर की भूमिका में नजर आएंगे. वाईआरएफ अगले महीने इस फिल्म की घोषणा कर सकता है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.

https://www.youtube.com/results?search_query=the+dastak+24

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ