बरेली : झोलाछाप डॉक्टर बना एक और मौत का जिम्मेदार-मृतक की पत्नी

बरेली/यूपी -समाधान दिवस पर एक विधवा अपने दो बच्चो को लेकर तहसील मीरगंज मे अधिकारियों को यह बताने के लिए पहुँची थी कि उसके पति की मौत गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर की दवाई खाने के बाद हुई थी ।

वीडियो में आप देख सकते है कि इन छोटे छोटे बच्चो के ऊपर से अब उनके पिता का साया हट गया है इन बच्चो को तो यह भी नही पता होगा कि यह तहसील मे अपनी मां के साथ क्यों आये है ।

आपको बता दे कि मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कुलछा खुर्द की रहने वाली तेजवती पत्नी स्वर्गीय छोटे लाल ,तेजवती का कहना है कि 5 सितंबर को उसके पति के हाथ मे थोड़ा दर्द हुआ जिसके बाद वो अपने ही गांव मे चल रही दुकान से दवाई लेकर आती है ,उसके अनुसार दवाई खाने के कुछ देर बाद ही उसके पति की मौत हो जाती है ,उसने बताया कि इसकी शिकायत उसने सीएमओ से की ,सीएमओ ने जांच के लिए एक टीम बनाई ,पर जांच में शामिल किसी भी अधिकारी ने वहाँ झोलाछाप डॉक्टर होने की बात को नही कहा है ।

महिला ने बताया कि पति की मौत के बाद वो अकेली हो गयी है उसके छोटे छोटे बच्चो को खाने के लिए कुछ भी नही है पति कैसे न कैसे मजदूरी करके अपने घर का पालन पोषण करता था ।