पीलीभीत: जिलाधिकारी पुलकित खरे के कुशल नेतृत्व में बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन हेतु विशेष अभियान शक्ति मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है इसी क्रम में आज जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में महिलाओं की जन सुनवाई हेतु महिला जनसुनवाई हेल्प डेस्क की स्थापना करते हुए शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समस्या के समाधान हेतु शिकायत लेकर आई महिला से फीता काटकर शुभारंभ कराया गया। महिला जनसुनवाई हेल्पडेस्क के द्वारा महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई की गई इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी के निर्देशन में मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में आज तीसरे दिन नारी सशक्तिकरण के उपलक्ष्य में बालक एवं बालिकाओं को ताइक्वांडो मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी गयी और उनको अटैक एवं डिफेंस के बारे में समझाया और सिखाया गया यह ट्रेनिंग लगातार जिला क्रीडा अधिकारी द्वारा सभी बालिकाओं को दी जाएगी। इसके साथ ही साथ जनपद के आंगनबाड़ी केंद्रों पर आत्मसुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।