पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में नेहरू युवा केन्द्र पीलीभीत की ओर से जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम का आयोजन करें। इसके साथ ही साथ कोविड-19 तथा जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में एक-एक युवा मण्डल गठित करने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी श्रीनिवास मिश्र द्वारा नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक को निर्देश दिये गये कि समस्त विभागों से समन्वयक स्थापित कर कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाये। बैठक में जिला युवा समन्वयक शिवम शर्मा ने नेहरू युवा केन्द्र के वार्षिक कार्य योजना के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि युवाओं के विकास के लिए संचालित कार्यक्रमों को चलाया जाता है, उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लाक में नेहरू युवा केन्द्र के दो राष्ट्रीय स्वयं सेवक होते है जो युवा मण्डल बनाने का कार्य करते है, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को जागरूक करना, खेलो के प्रति प्रोत्साहित करना एवं स्वरोजगार बनाना है।
बैठक में जिला विकास अधिकारी योगेन्द्र पाठक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला पूर्तिअधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला क्रीडा अधिकारी, नोडल अधिकारी एन0एस0एस0 एवं युवा मण्डी के अध्यक्ष रवि सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट: रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत