शाहगंज (जौनपुर):शाहगंज तहसील परिसर में ग्राम न्यायालय की हुई शुरूआत ।

शाहगंज(जौनपुर): ग्राम न्यायालय के शाहगंज में शुरुआत होने से क्षेत्र के चार थानों के मुकदमो की सुनवाई अब तहसील परिसर स्थित ग्राम न्यायालय में हो सकेगी।
उक्त बातें सोमवार की दोपहर एक प्रेस वार्ता के दैरान ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश माननीय पीयूषिका तिवारी ने कहीं।
उन्होंने कहा की ग्राम न्यायालय में परिवारिक विवाद, बीस हजार चोरी तक मुकदमे,दो हजार मालियत तक के मुकदमे एवं जिसमे दो साल तक के सज़ा के प्रावधान है ऐसे मुकदमे की सुनवाई की जाएगी।उन्होंने कहा की 323,504,506 एवं सिविल और क्रिमनल के मुकदमो की भी सुनवाई होगी।
कई वर्षों से शाहगंज में उक्त न्यायालय की मांग चली आरही थी।ग्राम न्यायालय के गठन से अब तहसील क्षेत्र के निवासी जिनको अपने मुकदमो के पैरवी के लिए चालीस किलो मीटर दूर जिला मुख्यालय जाना पड़ता था अब उनके मुकदमे की सुनवाई यही हो जाएगी।जिससे वादकारियों को समय के साथ पैसों की भी बचत होगी।ग्राम न्यायालय के गठन से क्षेत्र वासियों में हर्ष का माहौल है।