बरेली-बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

बरेली/यूपी-बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मचारियों ने आज मुख्यमंत्री को ज्ञापन , उच्च शिक्षा अधिकारी राजेश प्रकाश के द्वारा भेजने को दिया गया , कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जितेंद मिश्रा के नेतृत्व में असथाई कर्मचारियों के प्रतिनिधियों ने उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश प्रकाश से मिलकर ज्ञापन सौंपा , मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में अस्थाई कर्मचारियों को विनियमिति करने और प्रवन्ध समिति के सचिव के स्टे को खारिज कराकर रिसीवर बैठाने की मांग की गई और भ्रस्टाचार पर कार्यवाही न होने की शिकायत भी की गई है जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि कॉलेज में हुए घोटालों पर क्राइम ब्रांच भी अभी तक जांच नहीं कर पाई है जबकि एक साल से अधिक समय हो गया है हरीश मौर्य जो कि संगठन के सचिव हैं ने बताया कि यदि सरकार जल्दी ही कोई कार्यवाही नहीं करती है तो हम अपने साथियों के साथ एक पदयात्रा बरेली से लेकर लखनऊ तक करेंगे ,पैदल ही बरेली से लखनऊ तक जाएंगे बैनर के साथ चाहें कितने दिन लगें , आखिर बरेली कॉलेज के सचिव का स्टे खारिज कराने को अधिकारी कुछ करते क्यों नहीं ,क्योंकि यही 1837 से लेकर अब तक के ऐसे सचिब हैं जिनके कार्यकाल में बरेली कॉलेज में करोड़ों रुपये के घोटाला सामने आए और अज्ञात के नाम रिपोर्ट भी दर्ज हुई है । आज ज्ञापन देने वालों में रामपाल , चन्द्र प्रकाश ,रोहिताश शर्मा, कुलदीप, राजाराम ,आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।