मैनपुरी: बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा महानिदेशक बेसिक शिक्षा के आदेशों पर प्रत्येक विद्यालय में सोमवार, बुध, शुक्र को बच्चों के अभिभावकों को 10 – 10 करके सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बुलाकर कार्य देने को कहा गया. नाहिली के विद्यालयों में यह कार्य शुरू हुआ. शुरू के एक दो दिन अभिभावक, बच्चों हेतु गृह कार्य लेने को उपस्थित भी हुए. किंतु कुछ दिनों में ही अपनी व्यस्तता व काम काज के कारण आना कम कर दिया. ऐसे में संजीव कुमार शि.मि. द्वारा महेंद्र प्रताप सिंह को साथ लेकर गांव में जाकर कार्य देने की योजना बनाई व शिक्षिकाओ को विद्यालय में बैठ कर कोविड 19 के नियमो का पालन करके आने वाले अभिभावकों को कार्य देने हेतु कहा .अब गांव जाकर संजीव कुमार व महेंद्र प्रताप सिंह बच्चो को कोविड 19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए , प्रतिदिन गांव के अलग अलग स्थान का चयन कर बैठते है व बच्चो को गृह कार्य देना , दिए गए कार्य को जांचना व याद किये गए कार्य को सुनना इत्यादि करते है.चूंकि बच्चे घुले मिले रहे तो उनसे व छोटे छोटे बच्चों जो कि आंगनवाड़ी वाले है उनसे प्यार से बात करना व उन्हें भी कार्य देने का कार्य कर रहे है. बच्चे आते है व कार्य लेते है , दूसरे दिन चैक भी करा रहे है और याद भी .
संजीव कुमार द्वारा चलाई गई इस विधा से बच्चो को प्रतिदिन कार्य मिल रहा है वे अपने कार्य को बिना किसी दबाब के कर रहे है व स्वेच्छा से गृह कार्य लेने आते है. जो बच्चा अच्छा करता है उसे प्रोत्साहित भी कर रहे हैं . इस कार्य को प्राथमिक स्तर के बच्चो पर लागू किया जा रहा है तथा इसमें महेंद्र प्रताप सिंह , निशंका जैन , रूबी गौतम , संजीव कुमार घर जाने वाली टीम में व सरिता पाल , प्रीति विद्यालय वाली टीम में है. ताकि घर घर गृह कार्य पहुँच सके व सभी बच्चे पढ़ाई से जुड़े रहे .